राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में पाए गई पुरुष एवं महिलाएं

राजधानी से जनता तक । कोरबा। शहर में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान कई संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ।

सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में अवैध और अनैतिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना एवं सीएसईबी चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों स्थानों पर दबिश दी।

छापेमारी में मिले आपत्तिजनक हालात
छापेमारी के दौरान राज होटल में चार पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, जबकि सनराइज स्पा सेंटर में एक पुरुष और एक महिला आपत्तिजनक अवस्था में मिले। इसके अलावा, स्पा सेंटर में दो अन्य महिलाएं भी संदिग्ध हालात में मिलीं।

महिलाओं की पहचान और जांच जारी
प्रारंभिक जांच में पता चला कि यहां मिली महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की रहने वाली हैं। पुलिस ने सभी संदिग्धों की पहचान कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!