राजधानी से जनता तक । देवभोग । भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह देवभोग गांधी चौंक में रखीं गई थी, जिसमें सांसद रूप कुमारी चौधरी को मुख्य अतिथि के रूप में पधारी तो उनकी खूब भव्यता से पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सांसद चौधरी को पुष्प माला हार पहनाकर जोरदार ऐतिहासिक स्वागत सत्कार किया गया। भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह का मुख्य उद्देश्य यह है कि नगर पालिका, नगर पंचायत व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजई बनाने के लिए देवभोग नगर पंचायत में सांसद रूप कुमारी चौधरी पहुंचीं। उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले में जिला पंचायत, नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजई बनाने ओर चुनाव प्रचार प्रसार अभियान को तेज करने रणनीति तैयार सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव समर में उतरने की अपील की। सांसद चौधरी ने बताई कि देवभोग नगर पंचायत में पहली बार नगर पंचायत चुनाव हो रहा है।जिसे लेकर भाजपा पूरी तरह कमर कस चुकी हैं। और जिला पंचायत में भी भारतीय जनता पार्टी समर्पित प्रत्याशियों को विजई बनाने के लिए जगह-जगह पर सभा आयोजन का दौर जारी है।
नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार
सांसद चौधरी ने बताई कि गरियाबंद जिले में इस बार 1 नगर पालिका, 5 नगर पंचायत में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार। नगर निकाय चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र को पार्टी की विजय का महत्वपूर्ण दस्तावेज बताते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनी तो इसी एक साल में विकास की नई तस्वीर उभर रही हैं। चूंकि केंद्र सरकार मोदी की गारंटी से छत्तीसगढ़ में बीजेपी विष्णु देव साय सरकार ने किसानों, मजदूरों व माताओं बहनों को संकल्प पत्र में कहा गया था , उसी अनुरूप ही भाजपा सरकार ने हर एक विकास योजनाओं को लागू करने से शहरी व ग्रामीण लोग लाभ ले रहे हैं। जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास, माता एवं बहनों को महतारी वंदन योजना से प्रति माह एक हजार रुपए भुगतान किया जा रहा है। समर्थन मूल्य प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कि गई है,और उसी दरम्यान प्रति क्विंटल दर से 3100=00 रूपए में इस साल धान खरीदी कर भुगतान किया गया है। भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए अभी फिलहाल कुछ दिनों बाद सहायता राशि लाभार्थियों के खाते में अंतरिम कर दिया गया है।हर तीन महीने में पीएम सम्मान निधि योजना से ग्रामीण किसानों को 2000 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार कि योजनाओं से आम नागरिक जनों को बड़ी राहत मिल रही हैं।इन योजनाओं से लाभ ले कर ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)