हम बनेंगे जनता की आवाज़ में बड़ी संख्या में उठाया गया सवाल , लेकिन ज़वाब देने पांचों नपाध्यक्ष प्रत्याशियों में से सिर्फ एक ही प्रत्याशी पहुंचा ।
राजधानी से जनता तक समाचार-पत्र परिवार की भूमिका सराहनीय रही , हसदेव रिवर फ्रंट जैसे मुद्दे को उठाया प्रतिनिधि शशिभूषण सोनी ने ।
जांजगीर-चांपा । कंचन की नगरी चांपा में मीडिया हाउस की प्रस्तुति ‘ हम बनेंगे जनता की आवाज़ ‘ एक डिबेट कार्यक्रम में नगर की सरकार बनाने के लिए बड़ी संख्या में सवाल किए गए। आमंत्रित सुझावों का जवाब देने के लिए नपाध्यक्ष अध्यक्ष प्रत्याशियों सहित नगर के 27 वार्ड उम्मीदवार सहित नगर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम का शुभारंभ 7: 30 बजें शुरू हुआ । इस अवसर पर डॉ बृजमोहन जागृति शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति, श्रीमति संगीता-सुरेश पाण्डेय, सलवा जुडूम न्यूज़ के संपादक भूपेंद्र देवांगन , राजधानी से जनता तक के विशेष प्रतिनिधि लेखक शशिभूषण सोनी , संयोजक नीलम कुमार सोनी, मीडिया प्रमोटर राजीव स्तोगी, एंकर गोपाल शर्मा, नर्मदा घोंसले, श्रीमती सिमरन कौर, अंशु सिंह , श्रुति सिंह यूट्यूबर सहभागी बने ।
चांपा नगर वासियों के लिए अत्यंत गौरव और खुशी का क्षण रहा क्योंकि परशुराम मार्ग स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के परिसर मेला मैदान में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए मीडिया हाउस के मंच के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए । मीडिया हाउस के पत्रकार मित्र साथियों ने इस कार्यक्रम के लिए बहुत मेहनत और तैयारियां की । दैनिक राजधानी से जनता तक परिवार के संपादकीय लेखक शशिभूषण सोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम नगरीय निकाय चुनाव मतदान के ठीक तीन दिन पहले सत्ता संग्राम का आगाज़ हैं , जहां भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के प्रत्याशियों को अपने-अपने विचार और योजनाओं को जनता-जनार्दन के सामने साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन चुनाव अभियान में व्यस्त होने के कारण नपाध्यक्ष अध्यक्ष के एकमात्र प्रत्याशी सरदार उपकार सिंह ढिल्लों ही पहुंचे और जनता-जनार्दन के एक-एक सवालों का बड़ी शालीनता से जवाब दिया ।
सुलगते सवाल के माध्यम से जनता के सवालों को प्राथमिकता दी गई ।
सुलगते सवाल के माध्यम से जनता की आवाज़ डिबेट कार्यक्रम में मुख्यतः समाजसेवी पवन यादव, अनंत थवाईत, नवीन कुमार थवाणी, नवीन दुबे , भूपेंद्र देवांगन , श्रीमति डां धनेश्वरी जागृति , श्रीमति संगीता-सुरेश पाण्डेय , श्रीमति शिव देवांगन , रामकुमार सोनी आदि-आदि मौजूद लोगों ने चर्चा और बहस में शालीनता पूर्वक भाग लिया और अपनी सवाल तथा समस्याएं उठाया , जो चांपा नगर के गली-मुहल्ले में सुलग रहे हैं । यह कार्यक्रम दिनांक 8 फरवरी, 2025 दिन शनिवार को आयोजित किया गया , जिसका राजधानी से जनता तक द्वारा यूट्यूब के माध्यम से लाईव प्रसारण हुआ । इस शानदार कार्यक्रम के माध्यम से जनता-जनार्दन को अपने मन में उठ रहे सवालों को दागने और मंच के माध्यम से सुझाव साझा करने का अवसर मिला ।
चांपा नगर के विकास और स्वच्छ सरकार बनाने से संबंधित सवाल और सुझाव भी ढूंढे गए ।
चांपा नगर के विकास और स्वच्छ सरकार बनाने के लिए नगर के बुनियादी ढांचे का विकास से संबंधित बातें जैसे – ख़राब सड़कें , बिजली, पानी और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास कैसे हो पर सवाल केद्रीत रहा । चांपा नगर में अच्छे विद्यालय और अस्पतालों का निर्माण तथा स्थानीय उद्योग-धंधे में रोजगार की बातें भी उठी । जांजगीर शहर की तुलना में चांपा शहर के विकास पर कुछ लोगों ने तुलनात्मक अध्ययन किया और अपने विचार रखे ।
मीडिया हाउस के पत्रकार मित्रों की मेहनत रंग लाई और श्रोताओं ने देर रात्रि तक डिबेट शो कार्यक्रम का आनंद लिया ।
मीडिया हाउस के पत्रकार साथियों की कई दिनों से अनवरत मेहनत ,लगन और रचनात्मकता की सराहना हैं कि दुसरी बार परशुराम मार्ग स्थित मेला मैदान ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके लिए संयोजक नीलम सोनी और गोपाल शर्मा ने सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । दैनिक राजधानी से जनता तक समाचार-पत्र परिवार ने आयोजन की सराहना की।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)