राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत घुमरगुड़ा जहाँ एक ही भवन के निचे तीनों विभाग के योजना संचालित किया जा रहा है। गौरतलब हो की यह 3 कमरे वाले 25 वर्ष पूराना भवन है जहाँ 2 कमरे ही उपयोग युक्त है।
यहा 1. उचित मूल्य दुकान , 2. पंचायत कार्यालय और 3.डाक घर संचालित हो रहा है। सबसे बड़ा सवाल एक ही कार्यालय के नीचे तीन विभागों का संचालन कैसे हो पा रहा है….???
उचित मूल्य की दुकान के भवन के जंजर हो जाने के कारण मरम्मत के अभाव में बंद पड़ा है
ज्ञात हो चुनाव नजदीक है परन्तु जब पंचायत भवन ही ठीक नहीं है जहाँ लोगों की बात सुनी जाती है वहाँ कि स्थिति ही खराब है तो जनता के और भी मांगे हैं उसका क्या होगा….??
इसके जिम्मेदार का कर्तव्य नहीं बनता क्या???
आलम ये है कि यहाँ उचित मूल्य दुकान व भण्डार होने से यहा पैर रखने तक का जगह नहीं मिल पा रहा है ।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)