त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तीसरे चरण की मतदान 23 फरवरी को 53 पंचायत,17 जनपद एवं 0 2 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 69 हजार 527 मतदाता करेंगे मतदान 

राजधानी से जनता तक । देवभोग। छतीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में गरियाबंद जिले में तीसरे चरण की चुनाव के लिए 23 तारीख, दिन- रविवार , समय प्रातः7.00बजे से संध्या 3.00 बजे तक मतदान कार्य संपन्न होगी । तत्पश्चात मतगणना कार्य ड्यूटी में लगे उक्त अधिकारी व कर्मचारीयों को मतदान सामग्री वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने मतदान दल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर भेंटकर सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। तद्उपरांत समुचित रूप से प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा मतदान केंद्र में बिना किसी अवरोध के शांति ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।देवभोग विकास खण्ड में 53 पंचायतों में 131 मतदान केन्द्र में 707 पंच,53 सरपंच,17 जनपद पंचायत सदस्य व 02 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए 69 हजार 527 मतदाता वोट डालेंगे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!