जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक के पश्चात मेला विकास समिति के अध्यक्ष एवँ सतनामी समाज के गुरु बालदास साहेब एवं समिति के सदस्यों के साथ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने गिरौदपुरी धाम का निरीक्षण किया

बलौदाबाजार।  जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभा कक्ष में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेला विकास समिति के अध्यक्ष गुरु श्री बालदास साहेब जी की उपस्थिति में समिति के सदस्यों के साथ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।समीक्षा बैठक के उपरांत सभी गणमान्य अधिकारियों एवं समिति सदस्यों ने गिरौदपुरी धाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 4 से 6 मार्च तक होने वाले मेला के लिए मेला स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा मेला आयोजन को सुचारू एवं भव्य रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गुरु खुशवंत साहेब जी ने कहा कि गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ सहित भारत की आस्था और श्रद्धा का बड़ा केंद्र है। इस पावन धाम में हर वर्ष विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। मेला व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित एवं सुगम बनाने हेतु शासन एवं प्रशासन पूर्ण रूप से तत्पर है।मेला स्थल निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, यातायात, पेयजल, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की गई। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सभी व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने दें। गुरु खुशवंत साहेब जी ने इस अवसर पर प्रशासन एवं मेला विकास समिति के सदस्यों को सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की, जिससे इस ऐतिहासिक मेले को सफल बनाया जा सके।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!