नवनिर्वाचित सरपंच ने शपथ ग्रहण कर संभाला कार्यभार

ईश्वर नौरंगे राजधानी से जनता तक

आरंग……@ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब निर्वाचित हुए सरपंचों को प्रभार मिलना शुरू हो गया है। आरंग क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह के साथ सरपंचों ने अपना-अपना प्रभार संभाल लिया। ग्राम पंचायत भैसमुड़ी के पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती संगीता टंडन को पंचायत सचिव कैलाश ध्रुव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह के बाद मंच से नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती संगीता टंडन,सहित सभी पंचों ने संकल्प पत्र का वाचन कर गांव के सर्वांगीण विकास व न्याय की भावना व गरीब पिछड़े वर्ग के विकास के लिए हर संभव मदद करने व ग्राम के विकास कार्यों में पूरी ईमानदारी से वादा निभाने का संकल्प लिया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!