भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बेटी और पिता ने खुदकुशी कर ली है। पिता ने फांसी लगा ली, जबकि बेटी ने जहर खा लिया. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दोनों ने मानसिक परेशानी और गंभीर बीमारी का जिक्र किया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बेटी का नाम चित्रा शर्मा और पिता का नाम हरिकृष्ण शर्मा है। यह घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र की है। जहां कल देर रात पिता हरिकृष्ण शर्मा और बेटी चित्रा ने आत्महत्या कर ली। शनिवार देर रात पिता ने घर के अंदर फांसी लगा ली, जबकि बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशान होने का जिक्र है। इसके साथ ही मृतक हरि कृष्ण शर्मा ने गंभीर बीमारी का भी जिक्र किया है। थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया, 82 साल के हरिकिशन शर्मा शक्ति नगर में रहते थे। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। 36 साल की बेटी चित्रा शर्मा उन्हीं के साथ रहती थी। बेटी होम्योपैथिक डॉक्टर है। मां की मौत के बाद करीब चार साल से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। रविवार सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि बेटी और पिता ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचे तो पिता का शव रस्सी से बने फंदे पर उनके कमरे में लटका मिला। बेटी का शव बेडरूम में बिस्तर पर था। थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया, हरिकिशन भेल से रिटायर्ड हो चुके थे। इसमें वह लोगों का होम्योपैथिक इलाज करते थे। हरिकिशन की पत्नी और बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है। इसी के बाद से वह भी तनाव में रहते थे। बीमार बेटी की देखरेख भी वही करते थे। घर में ही डिस्पेंसरी चलाते थे। जहां उन्होंने फांसी लगाई, वहां से बड़ी मात्रा में दवाएं मिली हैं। जिसे वह लोगों को दिया करते थे। हरिकिशन ने सुसाइड नोट में लिखा मैं जिंदादिल व्यक्ति हूं…किसी पर बोझ बनकर नहीं रहना चाहता। उम्र अधिक हो चुकी है। यह भी नहीं चाहता की मेरी मौत के बाद बेटी किसी पर बोझ रहे। लिहाजा जान देना ही आखिरी विकल्प बचा है। एम्स में देहदान के लिए प्रक्रिया पूरी कर चुका हूं। मौत के बाद बॉडी एम्स के सुपुर्द कर दी जाए, जिससे आने वाली पीढ़ी के डॉक्टर कुछ सीख सकें। मानव अंगों के बारे में समझ सके। एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजालदे ने बताया कि सुसाइड नोट में पिता ने इस बात का भी जिक्र किया है कि बेटी शादी नहीं कर रही है। बहुत ही ज्यादा चिड़चिड़ी हो चुकी है। मेंटल डिसऑर्डर का शिकार है। मौका मुआयना करने पर जो हालात दिखे, उससे यह प्रतीत होता है कि बेटी को जहरीला पदार्थ देने के बाद पिता ने सुसाइड किया है। हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट में हो सकेगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



