राजधानी से जनता तक जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल
गरियाबंद -छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जनपद पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव संपन्न हुआ। इसी क्रम में 5 विकास खण्ड के अंतर्गत जनपद पंचायतों में मंगलवार 4 मार्च को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों का पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें गरियाबंद से सोहन ध्रुव को अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया।फिंगेश्वर से इंद्रमणि साहू बनी अध्यक्ष तो सतीश यादव उपाध्यक्ष। छुरा विकास खण्ड से मीरा ठाकुर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई। मैनपुर विकास खण्ड में मोइना नेताम बनी जनपद पंचायत अध्यक्ष। जनपद पंचायत देवभोग में पद्मलया निधी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार दावेदार बनें बीजेपी के नेता देवेन्द्र कुमार ठाकुर और सुधीर अग्रवाल दोनों के बीच चुनाव हुई, जिसमें सुधीर अग्रवाल को अधिक मत मिलीं जिसके चलते सुधीर अग्रवाल विजई हो गये,और वह उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। गरियाबंद जिले के 5 विकासखंड में अध्यक्ष पदों पर निर्वाचित होते हीं के सभी अध्यक्ष व उपाध्यक्षों ने सभी जनपद सदस्यों और जनताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “हमें अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया, इसके लिए आप सभी को धन्यवाद करते हैं। हम पूरे निष्ठा, निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। हम लोगों का पहला और अंतिम उद्देश्य अपने- अपने जनपद पंचायतों के कार्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा । सभी अध्यक्ष व उपाध्यक्षों ने अपने क्षेत्रों में विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाने का संकल्प लिया। गरियाबंद जिले में इस बार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला। सभी जनपद सदस्य एवं उपस्थित आम जनताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों को बधाई देते हुए बताया कि गरियाबंद जिले के 5 विकास खण्ड में विकास की नई संभावनाओं की उम्मीद जताई। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित सतीश यादव ने भी अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि, “जनता और जनपद सदस्यों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मैं अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए विकास को प्राथमिकता दूंगा और सभी जनपद सदस्यों तथा अध्यक्ष के साथ मिलकर फिंगेश्वर को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।” जनपद पंचायत फिंगेश्वर के इस चुनाव में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला। सभी जनपद सदस्य एवं उपस्थित लोगों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बधाई दी और उनके कार्यकाल में विकास की नई संभावनाओं की उम्मीद जताई।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



