राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी
कवर्धा। जिले में आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विशाल निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 6 मार्च 2025, गुरुवार को जिला सत्र न्यायालय कवर्धा के सामने स्थित आयुष पालीक्लीनिक में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव और शिविर प्रभारी डॉ. कमलेश कुमार वर्मा ने आमजन से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह शिविर लोगों को प्राकृतिक और परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों से लाभान्वित करने का एक सुनहरा अवसर है। शिविर में नि:शुल्क परामर्श और औषधियों के वितरण के साथ-साथ, नागरिकों को स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित भी किया जाएगा। जिला आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में सभी नागरिकों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे, जो रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे और निःशुल्क औषधियों का वितरण किया जाएगा। साथ ही, नागरिकों को आयुष चिकित्सा से जुड़े विभिन्न स्वास्थ्यवर्धक नियमों एवं जीवनशैली संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएंगी।
स्वास्थ्य और जीवनशैली पर विशेष जानकारी
शिविर में रोगियों को दिनचर्या, रात्रिचर्या, ऋतुचर्या, सदव्रत, भोजन व्यवस्था, योग एवं स्वस्थ वृत्त के महत्व के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके अलावा, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा काय चिकित्सा (मेडिसिन), स्वस्थ्यवृत्त (जीवनशैली), शल्य चिकित्सा (सर्जरी) से संबंधित परामर्श भी प्रदान किए जाएंगे।
जिलेभर के आयुष चिकित्सक रहेंगे उपस्थित
इस शिविर में जिलेभर के अनुभवी आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। नागरिकों को योग और प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएंगी, जिससे वे अपनी दिनचर्या को स्वास्थ्यवर्धक बना सकें।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



