कोल कप फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन – नगर पंचायत जरही।
आयोजित खेल में खेल भावना को सभी ने सराहा और नगर पंचायत ने भी अपनी उपस्थिति से संदेश दिया कि खेल हमारे समुदाय को और मजबूत बनाता है।
विजयी टीम कोरबा और उपविजेता सिवान (बिहार) के सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को नगद इनामी राशि और ट्रॉफी प्रदान कर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया।
मोहन प्रताप सिंह
राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/जरही:– अखिल भारतीय कोल कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में रोमांचक खेल देखने को मिला। फाइनल में प्रवेश किए दो महत्वपूर्ण टीम कोरबा और सिवान (बिहार) ने रोमांचक मैच का प्रदर्शन किया जहां प्रथम हाफ में सिवान (बिहार) एक गोल से आगे रहा वही दूसरे हाफ में कुछ ही मिनटों में कोरबा ने एक गोल कर मैच बराबरी में लाकर मैच में रोमांचक ला दिया जो अंततः कोरबा की टीम विजेता रही।

दोनों ही टीमों ने दिखाया खेल भावना
खेले जा रहे फाइनल मैच के पहले हाफ में सीवान बिहार की टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन दूसरे हाफ में कोरबा छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार वापसी करते हुए बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद दोनों ही टीमों ने बढ़त बनाने की कोशिश की लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। अंततः मैच का फैसला टाईब्रेकर में हुआ, जहां कोरबा छत्तीसगढ़ ने 3-2 से जीत दर्ज की।
किया गया पुरस्कार वितरण
विजेता टीम कोरबा (छत्तीसगढ़) को ₹51,000 नकद और ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता सीवान (बिहार) को ₹31,000 और ट्रॉफी प्रदान की गई। 

उपस्थित रही मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष – चंद्रमणि पैकरा
नगर पंचायत जरही में आयोजित कोल कप फुटबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा उपस्थित रहें जहां श्रीमती पैकरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और रोमांचक मैच की सराहना की वही समापन समारोह में नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े ने कहा कि “जरही का खेल परिसर फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए ऐतिहासिक स्थल रहा है। यहाँ 2003 से लगातार फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में इस ग्राउंड का और सौंदर्यीकरण किया जाएगा ताकि यह मैदान और ऐतिहासिक बन सके।”
उपस्थित खेल प्रेमियों का रहा उत्साह
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर हजारों फुटबॉल प्रेमी स्टेडियम में मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा महामंत्री अशोक गुप्ता, दशरथ सिंह, लाल साय सिंह पावले, देवपाल पैकरा, दिनेश प्रताप सिंह, नगर पंचायत जरही के पार्षद लालमनी राजवाड़े, सियाराम राजवाड़े, रामकुमार राजवाड़े, राहुल जायसवाल, उर्मिला राजवाड़े, नम्रता महंत, सुनिता राजवाड़े, मुकेश सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिकों सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, सचिव बिनीत देवांगन, कोषाध्यक्ष सियाराम राजवाड़े, उपाध्यक्ष प्रकाश राजवाड़े, रामदेव, हेमंत, शिवब्रत, प्रकाश कुमार, राजेश राजवाड़े, माधव साहू, उदित नारायण ठाकुर सहित अन्य सदस्यों का फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने में विशेष योगदान रहा।

Author: Mohan Pratap Shingh
Post Views: 187



