राजधानी से जनता तक|कोरबा| कोरबा नगर निगम में नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने आज विधिवत रूप से साकेत भवन पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने पूजा-अर्चना कर श्री गणेश किया और नगर के विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया। नगर निगम कार्यालय में आयोजित समारोह में नगर के गणमान्य नागरिक, पार्षद, अधिवक्ता और अधिकारी गण मौजूद रहे।
उन्होंने पार्षदों और नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही शहर को स्वच्छ और विकसित बनाया जा सकता है।इस अवसर पर पूर्व सभापति और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। उनके नेतृत्व में नगर निगम से शहरवासियों को नई उम्मीदें हैं, और जल्द ही विकास कार्यों को गति मिलने की संभावना है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



