ग्राम पंचायत हरदी में सरपंच चुनाव के परिणाम आने के बाद उप सरपंच का चुनाव भी बहुत ही ज्यादा गहमागहमी कांटे की टक्कर दोनों ही खेमों में रहा। और अंततः हरदी से दो प्रत्याशी उम्मीदवार उपसरपंच के लिए चुनावी मैदान में उतरे एक रुपनाथ बंजारे और दूसरा लता कंवर रहे। हरदी पंचायत में कुल वार्ड 14 हैं,सरपंच मत को छोड़कर जिसमें रुपनाथ को कुल 9 मत मिले और प्रतिद्वंदी को 6 मत मिले और पीठासीन अधिकारी ने बंजारे को बहुमत हासिल होने पर जीत की घोषणा कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बंजारे की जीत होने के बाद सभी चहेते समर्थकों ने फटाखे की आतिश बाजी कर खुशी मनाई और सभी एक दूसरे को प्रणाम करते आशीर्वाद लेकर गले मिलते रहे,एवं मिठाई खिला कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। रुपनाथ बंजारे ने खुशी के मौके पर कहा पड़े लिखे नौजवान को अब पंचायत में क़दम रखने की जरूरत है तभी पंचायत की विकास की गति में चार चांद लगेगा आखिर पढ़े लिखे लोग ज्यादातर राजनीति में क्यू रुचि नहीं लेते, जब तक आप शिक्षित होने के बाद भी पंचायत के उत्थान विकसित के लिए क़दम से क़दम नहीं मिलाएंगे तब तक देश आगे विकसित कैसे होगा। इस खुशी के अवसर में समस्त पंच जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारी कर्मचारीगण, ग्रामवासी लखन तिवारी वरिष्ठ नागरिक, मंथीर ध्रुव, खुदू राम साहू पूर्व उपसरपंच हरदी,सेवन ध्रुव, चमन लाल यादव आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष गरियाबंद, तारकेश्वर साहू,लोकेश्वर यादव, रूपेश यादव, डीगेश्वर साहू ठेकेदार, दीनू साहू, टयल यादव, संतोष यादव, तिलक साहू, गणपत, बलदेव साहू, अमर सिंह तारक, विजय तिवारी, प्रताप साहू, प्रकाश यादव, कमल ध्रुव,अवध साहू,मेष तारक,देवराज,कन्हैया, मानिक,नरोत्तम यादव,भूपेंद्र,टिकेश्वर,तेजराम ध्रुव, केदार यादव हीरालाल बंजारे,छन्नू निषाद एवं समस्त गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



