राजधानी से जनता तक,सक्ती,भुवन चौहान
अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में बड़े धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाया गया सर्वप्रथम गांव के सरपंच जयंत कुमार जांगड़े एवं स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान स्कूल समिति के सचिव राजीव डनसेना एवं पटेल समाज की प्रमुख भगवती पटेल तथा समस्त अभिभावकों के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर जी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किया गया एवं बाबा साहब अंबेडकर जी अमर रहे अमर रहे का नारा लगाया गया तत्पश्चात स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा सभी अतिथियों का का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया वहीं मुख्य अतिथि सरपंच जयंत कुमार जांगड़े ने बाबा साहेब अंबेडकर की किए गए कार्यों को याद करके उनका स्मरण किया तथा उनके गांव में अंबेडकर जी के नाम से बहुत अच्छा स्कूल संचालित हो रहा है उसके लिए स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किए वही स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा गया आज वह जो भी है बाबा साहेब अंबेडकर की दिए हुए अधिकारों के वजह से है हमारा यह स्कूल बच्चों को सभी गतिविधियों में आगे रखने के हमेशा संकल्पित है हम बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से इस स्कूल को पूरे राज्य में उच्च विद्यालय के श्रेणी में लाना चाहते है जो हमारा प्रयास एक दिन सफल जरूर होगा तत्पश्चात टॉपर विद्यार्थियों को का सम्मान समारोह रखा गया जिसमें कक्षा नर्सरी में प्रथम स्थान टिपेन्द्र बैरागी 86%द्वितीय स्थान धारा सिदार 86%तृतीय स्थान मुरली साहू 83% तथा केजी 1 में प्रथम स्थान मानवी चौहान 100%द्वितीय स्थान गीतेश सिदार 99.2%तृतीय स्थान लिथिका पटेल 99% वही केजी 2 में प्रथम स्थान देवांश बैरागी 100% द्वितीय स्थान कामनी केवट 99 %तृतीय स्थान यांशु जायसवाल 98 %तथा कक्षा 1 में प्रथम स्थान आशी सिंह सिदार 97%द्वितीय स्थान राजवीर सिदार 96 % तृतीय स्थान सौम्या पटेल 93% तथा क्लास 2में प्रथम स्थान गौरव साहू 87%द्वितीय स्थान दिव्यांका पटेल 86%तृतीय स्थान तृष्णा राठिया 79% वही क्लास 3 में प्रथम स्थान माधव पटेल 94%द्वितीय स्थान अनोखी सिदार 82% तृतीय स्थान लीना कंवर 79% तथा क्लास 4 में प्रथम स्थान हेमा पटेल 96% द्वितीय स्थान नरेंद्र पटेल 95% तृतीय स्थान ईशा उरांव 90,02% तृतीय स्थान किशन चौहान 90% तथा क्लास 5 में प्रथम स्थान खुश्बू शांडिल्य 97% द्वितीय स्थान गर्विता गोस्वामी 96% तृतीय स्थान रुद्र राठिया 92% एवं क्लास 6 में प्रथम स्थान मीनाक्षी पटेल 89% द्वितीय स्थान दिनेश पटेल 83% तृतीय स्थान डॉली पटेल 81% तथा क्लास 7 में प्रथम स्थान कसक उरांव 91% द्वितीय स्थान भाविका केवट 87% तृतीय स्थान हेमा पटेल 80% क्लास 8 में प्रथम स्थान पूर्वी जायसवाल 91%द्वितीय स्थान किरण सिदार 87%तृतीय स्थान योगेश साहू 84% ने प्राप्त किया इन सभी बच्चों को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया वहीं बच्चों के सम्मानित होने से सभी अभिभावकों द्वारा अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के डायरेक्टर एवं समस्त स्कूल स्टॉप को धन्यवाद ज्ञापित किए एवं हर वर्ष ऐसे ही बच्चों को सभी गतिविधियों में आगे रखने की बात कहा गया वहीं कार्यक्रम की अंत में स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने स्कूल के समस्त बच्चों को सभी गतिविधियों में आगे रखने एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू शिक्षिका निकिता चौहान दीनू साहू पूनम साहू गीता सिदार भवानी सिदार को धन्यवाद ज्ञापित किए एवं ऐसे ही पूरी मेहनत करके बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित रहने का आग्रह किया गया

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है