वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय परिवार ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई

भुवन चौहान 

राजधानी से जनता तक,सक्ति।

वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के संचालक लालू गबेल एवं प्राचार्य बी.डी. मेहेर द्वारा बाबा साहब के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को नमन किया गया। जहां प्राचार्य बी. डी. मेहेर द्वारा बाबा साहब के जीवनी और देश तथा समाज के लिए उनके समर्पण और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के बाद सबको समान अधिकार हमारे भारतीय संविधान ने दिया जिसको बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा कड़ी मेहनत से सभी वर्ग को ध्यान में रख कर बनाया गया और देश को समर्पित किया, आज उन्हीं महान हस्ती भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती मनायी जा रही है।इस अवसर पर वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय परिवार द्वारा बाबा साहब को श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने नमन किया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!