महुआ बीनने गई बुजुर्ग महिला को हाथी ने कुचला

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के रजखेता गांव का है, जहां फोकली जंगल में महुआ बीनने गई एक बुजुर्ग महिला की हाथी के हमले में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जंगल में महुआ बीनने गई महिला की अचानक हाथी से मुठभेड़ हो गई। गुस्साए हाथी ने महिला को बुरी तरह से पटक दिया, जिससे उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश दी जा रही है। लगातार हो रहे ऐसे हमलों से ग्रामीणों में डर गहराता जा रहा है और वे जंगल जाने से घबरा रहे हैं। वन विभाग की ओर से हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने की कोशिश की जा रही है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!