राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर दिनांक 17/03/25 से विधानसभा घेराव रैली से शुरुआत करते हुए आज दिनांक 16/04/25 को ब्लॉक मुख्यालय कवर्धा में ब्लॉक इकाई कवर्धा द्वारा 31वे दिन भी अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर अनवरत् हड़ताल पर बैठे हुए है।प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ अपने मांगों को लेकर प्रदेश के सभी 146 विकासखंड में भूख हड़ताल में बैठे हुए हैं! इस दौरान अपने हक और अधिकार की लड़ाई में कोरबा जिले के जनपद पंचायत पाली ग्राम पंचायत कुटेलामुडा से पंचायत सचिव राजकुमार कश्यप जी भूख हड़ताल के दौरान शहीद हो गए ! इस घटना से पूरे प्रदेश के सचिवो में शोक व्याप्त है, मृतक सचिव के मृत आत्मा की शांति के लिए धरना स्थल पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया। शासन की उदासीनता तथा निर्दयता से बहुत ही आक्रोशित है! आज दिनांक तक शासन के द्वारा इनके मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करने से सचिव आक्रोशित है एवं उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं!धरना स्थल पर जनपद पंचायत कवर्धा सचिव संघ के समस्त सचिव उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है