खाद्य मंत्री श्री बघेल ने हितग्राहियों के घर पहुंचकर किया सर्वे

टोपू चंद गोयल

बेमेतरा l खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत नादघाट में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए मोर दुआर-साय सरकार के तहत हितग्राहियों कृष्णा बाई और मुनिया यादव के घर पहुंचकर स्वयं सर्वेक्षण किया। कृष्णा बाई वर्मा जाति सामान्य (अन्य पिछड़ा वर्ग). कार्य मजदूरी (कृषि) करती है । श्रीमती मुनिया यादव (एकल विधवा जाति – सामान्य (अन्य पिछड़ा) की l मजदूरी करती है । मंत्री श्री बघेल ने श्रीमती कृष्णा बाई,मुनिया यादव सहित परिजनों का मुंह मीठा कराया कुशलक्षेम पूछा और उन्हें पुष्पगुच्छ भी दिए मंत्री श्री बघेल ने जब हितग्राही श्रीमती कृष्णा बाई एवं श्रीमती मुनिया के घर पहुंचे उनके परिवार की जानकारी ली । साथ दोनों हितग्राहियों ने कहा कि उनका परिवार वर्षों से पक्के मकान का सपना देख रहा था, जो अब इस योजना के तहत पूरा होता नजर आ रहा है।* मंत्री श्री बघेल ने ‘आवास प्लस 2024 (2.0)’ मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे किया। खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक पात्र ग्रामीण परिवार को पक्का और सुरक्षित घर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कार्य समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जाएगा, ताकि हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिले।उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि कोई भी परिवार बिना पक्के मकान के न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वेक्षण के माध्यम से जो भी पात्र परिवार सामने आएंगे, उन्हें जल्दी योजना में सम्मिलित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद्र अग्रवाल, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटाई, सरपंच ,जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे ।मालूम हो कि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के ग्राम घाटपदमपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का शुभारंभ किया था ।यह महाभियान तीन चरणों में संचालित होगा। पहले चरण में 15 से 19 अप्रैल के बीच जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। दूसरे चरण में 20 से 28 अप्रैल तक सभी ग्रामों में ग्राम सभाएं आयोजित कर घर-घर जाकर पात्र परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा। तीसरे चरण में 29 और 30 अप्रैल को सभी सर्वेक्षणों की पुष्टि, ग्राम सभा की स्वीकृति और सत्यापन कर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर राज्य कार्यालय को भेजी जाएगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!