स्वर्गीय प्रभु लाल पटेल की पत्नी उत्तराधिकारी जिरे बाई पटेल को स्टेट बैंक ऑफ झाखरपारा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ 

राजधानी से जनता तक संवाददाता – चरण सिंह क्षेत्रपाल 

देवभोग -भारतीय स्टेट बैंक, शाखा झाखरपारा द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत ग्राम दिवानमुडा़ निवासी स्वर्गीय प्रभुलाल पटेल के नोमिनी जिरेबाई पटेल को दो लाख रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया गया। स्व. प्रभुलाल पटेल का जीवन बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कराया गया था।उनके निधन के बाद, नियमानुसार समस्त दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी कर यह राशि प्रदान की गई। भारतीय स्टेट बैंक झाखरपारा शाखा प्रबंधक प्रेमानंद मेहेर ने पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ भुगतान की प्रक्रिया को समयबद्ध रूप में पूरा किया। इस अवसर पर बैंक प्रबंधन ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक सहायता प्रदान करने हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी योजनाएं आर्थिक रूप से असहाय परिवारों को संकट के समय राहत देने में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रही हैं। बैंक द्वारा की गई इस त्वरित और मानवीय पहल की सराहना की गई।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!