पीएम आवास योजना में पात्र लाभार्थियों को मिलेगा पक्का मकान – भाजपा जिला मंत्री चमार सिंह पात्र

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल / राजधानी से जनता तक

गरियाबंद – पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेश व्यापी मोर द्वार साय सरकार द्वारा शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व सरपंच प्रतिनिधि चमार सिंह पात्र एवं जनपद पंचायत सदस्य त्रिवेणी नेताम व सरपंच उर्मिला पात्र संयुक्त रूप में गांव -गांव घर- घर जाकर सरकार कि योजनाओं को लाभ दिलाने और मोदी ओर विष्णु देव साय सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए चलाए जा रहे पीएम आवास योजना लाभार्थियों को पक्का मकान दिलाने के लिए सर्वे कर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया में लगे हुए है। मोबाइल एप्स के माध्यम से अनेक लाभार्थियों का नाम जोड़ने की प्रक्रिया जमकर तेजी से चल रही है, जिससे देखकर आज दिन भर तेज गर्मी में भी जनकल्याणकारी कार्य में लगे जनपद पंचायत सदस्य त्रिवेणी नेताम और कु. कला सरपंच उर्मिला पात्र आवास सर्वे मोबाइल एप्स में लाभार्थियों का नाम जोड़ने की प्रक्रिया में दिनभर भूखे-प्यासे रहकर भी काम में लगे रहे। आवास मित्र मोबाइल पर आवास सर्वे के दौरान जनपद पंचायत सदस्य त्रिवेणी नेताम और कु. कला सरपंच उर्मिला पात्र व सरपंच प्रतिनिधि चमार सिंह पात्र भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किए गए। चमार सिंह पात्र ने बताया कि केंद्र के नरेन्द्र मोदी सरकार एवं राज्य के विष्णु देव साय सरकार में हर पात्र लाभार्थियों को पीएम आवास दिए जाने की यह योजना शुरू की गई है, वह अबतक सबसे बड़ी योजना है, और इसका लाभ जमीन स्तर पर लोगों को मिल रहा है। कोई भी पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित न हो जाए। इस उद्देश्य से आज पूरे छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अंचलों में शासन- प्रशासन द्वारा घर- घर जाकर सर्वे का कार्य कर रही है। हमारी भाजपा सरकार सभी पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ देगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को पक्का मकान में रहने का सपना साकार होगा।

Prakash Sharma
Author: Prakash Sharma

error: Content is protected !!