दिल्ली के लिए निकला था, शव बहरोड़ में मिला : यूपीएससी की तैयारी कर रहे हरियाणा के युवक की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या

बहरोड़ । राजस्थान के बहरोड़ थाना क्षेत्र में सुबह एक खेत से युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हरियाणा के मेवात जिले के हनुमान नगर (खोहरी) निवासी 26 वर्षीय राहुल चौहान पुत्र धर्मवीर महतो के रूप में हुई है। राहुल यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली के लिए बाइक से निकला था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 6 बजे राहुल के मोबाइल से उसके पिता को कॉल आया, जिसमें अज्ञात लोगों ने फिरौती की मांग की। परिजनों का आरोप है कि पैसे नहीं देने पर राहुल को बेरहमी से पीटा गया और उसकी हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उसका शव बहरोड़-कुंड स्टेट हाईवे के पास मांचल गांव के खेत में मिला। शव पर चोटों के कई निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि उसकी हत्या से पहले उसके साथ मारपीट की गई थी। होनहार छात्र था राहुल राहुल के मामा के बेटे संतोष कुमार ने बताया कि राहुल दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। उसने पटना में खान सर के संस्थान से कोचिंग की थी और परीक्षा भी दी थी। परिवार में उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी। उसकी इस दर्दनाक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप परिजनों का आरोप है कि जब राहुल के अपहरण की सूचना दी गई, तब हरियाणा के तावडू और राजस्थान के भिवाड़ी थाने की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करने के बजाय टालमटोल रवैया अपनाया। पुलिस की इस लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला दर्ज, जांच जारी बहरोड़ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ फिरौती की मांग और हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। शव को कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल के डी-फ्रिजर में रखवाया गया है। रविवार को मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है