प्रशासनिक कसावट लाने कई जिलों के कलेक्टर भी बदले

रायपुर   । छत्तीसगढ़ सरकार ने नौकरशाही फेरबदल करते हुए 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनांदगांव, बालोद, मुंगेली, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला कलेक्टरों को स्थानांतरित किया गया है। 2009 बैच के आईएएस और बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण को छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीजीएचबी) के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार के साथ नगर एवं ग्राम नियोजन का आयुक्त बनाया गया है। रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल (2010 बैच) को छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम का निदेशक बनाया गया है, साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। रजत बंसल (2012 बैच के आईएएस) को छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम का निदेशक, खनन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी जन्मेजय महोबे अब चांपा-जांजगीर कलेक्टर होंगे। 2014 बैच के आईएएस और सीजीएचबी आयुक्त कुंदन कुमार को मुंगेली कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!