नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है और दरिंदों को सजा जरूर मिलेगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट संदेश 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं को दर्शाता है। यह नया भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों को नहीं छोड़ेगा, हम आतंकवाद को जड़ से मिटा देंगे। पहलगाम में क्रूर हत्याओं के दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। आतंकवाद के प्रति मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति सिर्फ नारा नहीं है, यह हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी का संदेश दुनिया भर के आतंकियों को एक कड़ी चेतावनी है। भारत अब सिर्फ सहता नहीं है बल्कि निर्णायक जवाब देता है। हमारे निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या का बदला लिया जाएगा और भारत की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ी है। अब आतंक को हर मोर्चे पर जवाब जरूर दिया जाएगा।” इससे पहले, पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई। इस बैठक में भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखने का फैसला किया, जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता। इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों को भी एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है। साथ ही, भारत ने सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत दिए जाने वाले सभी वीजा को रद्द करने का फैसला किया है। भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का भी फैसला किया है। विदेश मंत्रालय ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल, 2025 से रद्द हो जाएंगे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है