तीन दतैल हाथियों ने ढहाया बुजुर्गों का आशियाना,बाल बाल बची जान

हाथियों ने जिस जगह को तोड़ा वहीं पर सो रहे थे बुजुर्ग दंपति, मचा था अफरातफरी

डर के साए में गुजरा रात, जाग जाग कर किए सवेरा- स्थानीय ग्रामीण

जाहिद अंसारी संवादाता

सूरजपुर/ प्रतापपुर जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परवतीपुर के कोड़ाकूपारा बघराडांड में स्थित फुलजन लकड़ा के घर को दतैल हाथीयो ने ढहाया ज्ञात हो कि बीते रात लगभग फूलजन लकड़ा पत्नी ललिता दोनों दंपति अपने घर के कमरे में सो रहे थे अचानक लगभग 1:30 बजे के आसपास तीन दतैल हाथीयो ने अचानक घर की दीवाल को तोड़कर घर में रखे बर्तनों को पैरों से कुचला जिसको देखकर बुजुर्ग दंपति काफी डर सहम गए थे क्योंकि हाथियों को भगाने का कोई भी साधन नहीं था हाथियों ने जहां पर घर तोड़ उसी जगह दोनों पति-पत्नी सो रहे थे जिसका फासला महज एक हाथ के आसपास ही बचा था अगर थोड़ा इधर उधर होता तो घर की दीवार बुजुर्गों के ऊपर गिर जाता और फिर बड़ा हादसा हो जाता कहीं ना कहीं वन विभाग की जिम्मेदारी है कि लोगों की सुरक्षा समय पर करे लेकिन विभागीय अधिकारी कर्मचारी जंगल किनारे बसे लोगों की सुरक्षा देने में नाकाम और असफल हो रहे हैं जिसका खामियाजा ग्रामीणों सहित बुजुर्ग दंपतियों को उठाना पड़ रहा क्षेत्र में हाथियों का आतंक इस कदर फैला है कि चारों तरफ भय का माहौल निर्मित है

स्थानिक ग्रामीणों का क्या कहना

हम लोगों का घर जंगल के किनारे पर है जहां आए दिन हाथियों का आतंक की यातनाएं झेल रहा आखिर कब तक इस तरह हम गांव वाले डर के साए में रात गुजारते रहेंगे प्रशासन द्वारा कोई ठोस और व्यापक पहल आख़िर क्यों नहीं किया जा रहा हम लोग रात को सो नहीं पाए जाग जाग कर गुजरना पड़ रहा घर के समीप जंगल है जिसमें हमारा गांव बसा जिसमें हाथियों से बराबर खतरा बना रहता है कब किधर से आ जाए हाथी और हमला कर दे भगवान ही जाने कभी-कभी तो दिन में ही हाथियों का दल गांव में आ जाता है इससे हमारे गांव में अपना तफरी मत जाती है

पीड़ित व्यक्ति सहित स्थानीय ग्रामीणों की मांग

 प्रशासन से मांग करते हैं घरों के आसपास लाइट की व्यवस्था करते हुए कंटीला तार लगाया जाए ताकि हम अपने घर में सुरक्षित महसूस कर सकें हर वक्त डर के साए में कितना दिन रहेंगे हमारे पास ना पटाखा ना टॉर्च है जिससे हाथी को डराया और भगाया जा सके हम लोग काफी लाचार और बेबस महसूस कर रहे प्रशासन से मांग कर हैं गंभीरता से हमारी बातों को सुनते हुए सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए हाथी भगाने का सामान मुहैया कराया जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में हम अपनी सुरक्षा कर सकें और हाथियों के आतंक से अपनी जान सके

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!