मंदसौर । मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चाकरिया में बड़ा हादसा हो गया है। यहां की चौपाटी पर एक ईको वैन, एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कुएं में गिर गई। वैन में 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित गति से आ रही एक ईको वैन ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसके बाद सड़क के पास ही बने कुंए में जा गिरी। वैन में कुल 14 लोग सवार थे। चार घायलों को सकुशल निकालकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ईको वैन को गैस से चलाया जा रहा था, जिससे कुंए में गिरने के बाद उसमें से गैस का रिसाव होने लगा। इस दौरान रेस्क्यू करने में भी दिक्कतें हुईं। बाद में एक स्ष्ठक्रस्न जवान ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कुंए में उतरा, लेकिन घबराहट होने के चलते वह भी वापस बाहर निकल आया। वर्तमान स्थिति की बात करें तो कुंए से ईको वैन को बाहर निकल लिया गया है। वहीं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना लगते ही इलाके में मौजूद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौके पर पहुंच गए। पूरे रेस्क्यू अभियान के दौरान उन्होंने मोर्चा संभाले रखा था। जगदीश देवड़ा ने हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि रेस्क्यू अभियान चल रहा है। कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है