रायपुर । राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र स्थित काठाडीह सात पाखर डैम के पास खारुन नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। रविवार को हुई इस दुखद घटना में आज सुबह रेस्क्यू टीम को एक सफलता मिली, जब अर्जुन यादव का शव बरामद कर लिया गया। वहीं, दूसरे युवक भूपेश भूडे की तलाश एसडीआरएफ टीम द्वारा लगातार की जा रही है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्जुन यादव निवासी नवा रायपुर और भूपेश भूडे निवासी जोरा अपने दोस्तों के साथ रविवार को एनीकेट, पत्रकारिता कॉलेज के पास खारुन नदी में नहाने पहुंचे थे। इस दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा। दोस्त को बचाने की कोशिश में दूसरा युवक भी गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अर्जुन यादव का शव नदी से बाहर निकाला गया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। भूपेश की तलाश अब भी जारी है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है