पुलिस चौकी पोंड़ी जिला कबीरधाम (छ.ग)

पुलिस चौकी पोड़ी थाना बोडला द्वारा चोरी के आरोपियो को किया गिरप्तार 

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम 

पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह (भा.पू.से) के द्वारा काईम मिटिंग में जिले में हो रहे लूट चोरी तथा अन्य अपराधो का रोकथाम करने की दिशा निर्देश पर अतिरक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला, अखिलेश कौशिक, के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी पोडी विमल लावनिया द्वारा टीम गठित कर, राईस मिल में धान चोरी करने वाले आरोपी तोता प्रसाद आडिले पिता मुंशी आडिले उम्र 24 साल ग्राम सारंगपुर कला चौकी पोंडी थाना बोडला जिला कबीरधाम छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

 

मामला में प्रार्थी सुरज चन्द्रवंशी पिता द्वारिका चन्द्रवंशी उम्र 31 साल साकिन सारंगपुर कला चौकी पोंडी थाना बोडला जिला कबीरधाम छ.ग. के श्री सिद्धी विनायक राईस मिल में धान का स्टेक लगा है दिनांक 27.04.25 को सुबह राईस मिल आया तो धान बिखरा हुआ था सीसीटीव्ही कैमरा देखे तो गांव के तोता प्रसाद आडिले धान का कट्टा बारी बारी से ले जाते हुए दिखा तोता राम आडिले के द्वारा दिनांक 26.04.25 एवं 27.04.25 को साईस मिल में घुस कर तीन बार में कुल 04 कट्टा धान जिसमे प्रत्येक कट्टा में 40-04 किलो करीब 01 क्विटल 60 किलो कीमति 3,200रू का धान चोरी के रिपोर्ट पर चौकी पोडी थाना बोडला में अपराध कमांक 62 धारा 331 (3), 305 के बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की पता तलाश कर पुछताछ हेतु चौकी पोंडी लाया गया पुछताछ पर सिद्धी विनायक राईस मिल के गोदाम में लगे टीना सेड के दरवाजा को हटाकर अंदर घुस कर चोरी कर पास में स्थित काशीराम साहु के खेत में बने मकान का कमरा जिसमे दरवाजा नहीं है, जहां कोई नहीं रहता है वहीं छुपा कर रखना बताने पर कुल 01 क्विटल 60 किलो धान को जप्त किया गया। आरोपी तोता प्रसाद आडिले पिता मुंशी आडिले उम्र 24 साल ग्राम सारंगपुर कला चौकी पोंडी थाना बोडला जिला कबीरधाम छ.ग. द्वारा जुर्म कबुल करने पर धारा सदर का अपराध पाये जाने से दिनांक 27.04.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी. विमल लावनिया प्र.आर. लवकेश खरे, राजेन्द्र बनवासी आर मनहरण सोरी, हेमेन्त भट्ट, शैलेन्द्र गर्दै, रामझुल धुर्वे, चालक आसिफ खान सैनिक रमेन्द्र चन्द्रवंशी का विशेष योगदान रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!