बलरामपुर जिले के 01 शिक्षक को मिला राज्य स्तरीय FLN सह नवाजतन वारियर्स शिक्षक सम्मान 

राजधानी से जनता तक संदीप यादव रामचंद्रपुर

छत्तीसगढ़ एस.सी.ई.आर.टी. राज्य स्तर टीम FLN और नवाजतन रिसोर्स शिक्षक समूह द्वारा एफ एल एन सह नवाजतन वारियर्स शिक्षक सम्मान 26 अप्रैल 2025 को आञ्जनेय यूनिवर्सिटी, विधानसभा रोड, नरदहा, रायपुर में आयोजित किया गया। जिसमें बलरामपुर जिला अंतर्गत

विकास खण्ड रामचन्द्रपुर के सुदूर अंचल ग्राम पंचायत महावीरगंज के प्राथमिक शाला सेंदूरपारा-महावीरगंज, संकुल कनकपुर के शिक्षक मानसरोवर सिंह को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान का लक्ष्य 100 प्रतिशत बच्चों की दक्षता हासिल करने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनाय के संयुक्त संचालक योगेश शिवहरे और एस.सी.ई.आर.टी. के सहायक संचालक आशुतोष चावरे के हाथों सम्मानित किया गया। उक्त शिक्षक सम्मान के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के 1500 शिक्षको ने चुनौती स्वीकार की थी कि उनके संस्था के बच्चे नया राष्ट्रीय शिक्षा

नीति 2020 के अनुसार प्रत्येक कक्षा के 100 प्रतिशत बच्चे कक्षा अनुरूप दक्षता प्राप्त कर रहे है। आइए और हमारे बच्चों का आंकलन कीजिए। इस प्रकार की चुनौती 05 फरवरी 2025 तक गूगल फॉर्म के माध्यम से भरा गया था। आंकलन के पहले चरण में ऑनलाइन अवलोकन किया गया और दूसरे चरण में ऑफलाइन अवलोकन एफ एल एन कोर टीम के सदस्य, जिला प्रभारी एफ एल एन, डाइट प्रभारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी सी, एस आर जी, सी ए सी द्वारा अवलोकन किया गया था। 21 वीं सदी में आए शिक्षा स्तर में बदलाव में बच्चों के शिक्षा के स्तर को नवाजतन के तहत बलरामपुर जिले में प्रा. शाला सेंदूरपारा के शिक्षक मानसरोवर सिंह द्वारा तकनीक व प्रौद्योगिकी का सही उपयोग कर बच्चों की जिज्ञासा को बढ़ावा देकर बच्चों में भाषा व ग़णित की अवधारणाओं की समझ विकसित करने का सर्वश्रेष्ठ कार्य किया गया है, जिसके फलस्वरूप उन्हें सम्मानित किया गया हैं। यह शिक्षक सम्मान राज्य के ऐसे 100 शिक्षकों को दिया गया जो बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहे हैं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!