जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल गरियाबंद राजधानी से जनता तक
छुरा- वर्षा कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में क्षेत्र भर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया। विजयनगर कोसमी के परमेश्वर नेताम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्राम रावनाभाठा की प्रीति साहू ने द्वितीय स्थान, जबकि केरगांव के जयेश टेकाम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। परीक्षा के आयोजक विनोद कुमार विश्वकर्मा, दिगंबर ठाकुर एवं दुर्गेश सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा बताया कि चयनित विद्यार्थियों को आगामी प्रशिक्षण सत्र में विशेष सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की पहल से तकनीकी शिक्षा को ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाया जा रहा है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है