जिले में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, सफलता प्रतिशत क्रमशः 95.77 और 89.95

टोपू चंद गोयल

बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा द्वारा 5वीं एवं 8वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस वर्ष छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। कक्षा 5वीं में कुल 15,921 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 15,813 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 14,757 छात्र सफल घोषित किए गए, जिससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.77 रहा। प्रथम श्रेणी में 12,420, द्वितीय श्रेणी में 2,243 तथा तृतीय श्रेणी में 94 छात्र शामिल थे । इसी प्रकार 340 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 1,056 छात्रों को पूरक परीक्षा हेतु चिन्हित किया गया है।वहीं, कक्षा 8वीं में 16,203 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,045 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 12,990 छात्र सफल घोषित किए गए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 89.95 रहा। प्रथम श्रेणी में 9,434, द्वितीय श्रेणी में 3,307 और तृतीय श्रेणी में 249 छात्र शामिल हुये । इसी प्रकार 1,212 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 3,055 छात्रों को पूरक परीक्षा देनी होगी।जिले में कुल 743 प्राथमिक एवं 388 माध्यमिक शालाएं संचालित हैं, जिनमें क्रमशः 482 शासकीय प्राथमिक और 48 शासकीय माध्यमिक शालाएं शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सफल विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!