एक देश, एक चुनाव” समय की माँग – विधायक गुरु खुशवंत साहेब

संवाददाता ईश्वर नौरंगे राजधानी से जनता तक 

भारतीय जनता पार्टी मंडल मंदिर हसौद द्वारा “एक देश, एक चुनाव” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित छत्तीसगढ़ शासन में केबिनेट मंत्री दर्जा, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि “एक साथ चुनाव न केवल संसाधनों की बचत करेगा बल्कि देश को स्थिरता व विकास की नई दिशा देगा।विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से देश की ऊर्जा, समय और संसाधनों की अत्यधिक खपत होती है। इससे प्रशासनिक व्यवस्था भी प्रभावित होती है और विकास की गति धीमी पड़ जाती है। “एक देश, एक चुनाव” प्रणाली को अपनाकर हम इन बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं और लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बना सकते हैं।उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक कदम देश को नई स्थिरता व नीति-निरंतरता प्रदान करेगा, जो आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम नारंग (जिलाध्यक्ष, भाजपा रायपुर ग्रामीण) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राम प्रताप सिंह , अशोक बजाज , ध्रुव कुमार मिर्धा , कुलेश्वर बैस , कृष्ण कुमार वर्मा , गोपाल वर्मा , टेश्वन बघेल , देवनाथ साहू , देवकुमार साहू सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सभी ने “एक देश, एक चुनाव” के पक्ष में एकमत होकर समर्थन व्यक्त किया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!