राजधानी से जनता तक|कोरबा|(अभिषेक तिवारी)कोरबा जिले के हरदीबाजार अंतर्गत कोरबी (धतुरा)में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक जल जीवन मिशन के तहत गांव के सभी घरों में पानी पहुंचाए जाने के लिए पानी टंकी व नल कनेक्शन का निर्माण किया गया है लेकिन हकीकत में इस योजना से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। यह ग्राम पंचायत कोरबी धतुरा में देखा जा सकता है।यहां करोड़ों की लागत से 3 पानी टंकी का निर्माण कर तो दिया गया है किंतु आम लोगों को पानी अभी तक नसीब नहीं हो सका है।
ग्रामवासी अजय कँवर का कहना है कि अगले 2 वर्ष पूर्व पानी टंकी बनाया गया है लेकिन आज तक इसमें पानी नहीं भरा गया है और ना ही हमको एक भी बून्द पानी मिला है आखिर क्या कारण है जों हमें पानी नहीं मिला रहा है कब चालू किया जायेगा अगले 2 वर्ष सें बन पर पड़ा है और टूटने कि कगार पर है लेकिन आज तक पानी चालू नहीं किया गया है आखिर पानी देना ही नहीं था तो पानी टंकी क्यों बनाया गया है
आखिर क्या कारण है कि प्रधानमंत्री द्वारा करोड़ों कि लागत सें हर घर जल जीवन मिशन चलाया जा रहा है और एक तरफ ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे है आखिर ग्रामीणों का खाना है कि आखिर पानी देना नहीं था तो पानी दिलाने का क्यों नाटक किया गया है इस महत्वाकांक्षी योजना से अभी तक ग्रामवाशियों क़ो एक बूंद भी पानी लोगों को नसीब नहीं हो सका, लेकिन योजना से जुड़े ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारी जरूर मालामाल हो गए हैं। योजना के तहत पानी टंकी, पाइप लाइन, नल कनेक्शन आदि का निर्माण जोर-शोर से किया गया लेकिन पानी नशीब नहीं है ग्रामवाशियों कि आखिर कब चालू किया जायेगा कब हमको पानी मिलेगा।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com