10वीं बोर्ड परीक्षा में सरस्वती अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन ।
चन्द्रपुर।। समलाई बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने लगातार हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के कक्षा 10वीं के छात्र प्रवीण प्रजापति पिता श्री उमेश प्रजापति 98.67 % अंक के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में चौथा स्थान तथा शुभम देवांगन पिता श्री चुन्नीलाल देवांगन ने बोर्ड परीक्षा में 97.67 % अंक प्राप्त कर पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप 10 सूची में दसवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय, शिक्षक, अपने माता पिता एवं समस्त चंद्रपुर अंचल को गौरांवित किया हैं। विद्यालय प्रबंधन उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
यह उपलब्धि विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निखारने के प्रति समर्पण को प्रतिबिंबित करती है।
