प्रथम: बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वी में साल्हेवारा स्कूल के हिमांशु शुक्ला ने रचा इतिहास

 

 

वनांचल साल्हेवारा को किया गौरवान्वित

संवाददाता गंगाराम पटेल

साल्हेवारा– शुरू से ही मेधावी रहे छात्र हिमांशु शुक्ला ने 10वी बोर्ड परीक्षा में अपनी स्कूल में टॉप किया व अपने अध्ययन काल से ही कक्षा में शीर्ष में रहना इस विद्यार्थी की आदत में शुमार है। इसके अतिरिक्त खेलकूद में भी काफी दीवानगी है चाहे क्रिकेट फूटबाल बैडमिंटन व कोई से भी शारीरिक मानसिक खेल हो सभी मे विलक्षण प्रतिभा है इस छात्र में इस छोटी सी उम्र में क्रिकेट का दीवाना यह विद्यार्थी हरफनमौला क्रिकेटर भी है व वनांचल में जो भी क्रिकेट स्पर्धा होती है बड़ी टीम के खिलाड़ी इसे अवश्य ही अपनी टीम में खिलाने घर से लेकर जाते है।इसके अतिरिक्त यह छात्र राज्य स्तरीय माउन्टेन साइकिलिंग में चयनित होकर अपने विद्यालय के लिए 2024 में स्वर्ण पदक जीत चुका है। उस समय भी स्कूल के अतिरिक्त विभिन संस्थाओं ने उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आयोजन कर उसका उत्साहवर्धन किया व बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

छात्र हिमांशु के पिता दिलीप शुक्ला साल्हेवारा क्षेत्र से दैनिक राष्ट्रीय समाचार पत्र हरिभूमि के संवाददाता है व जिला न्यायालय राजनांदगाँव में अधिवक्ता के रूप में व्यवसायरत है।छात्र के दादाजी रामअवतार शुक्ला पुलिस विभाग पुलगांव थाना से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पुलिस से सेवानिवृत्त है व चाचा अनित शुक्ला साइबर क्राइम राजनांदगाँव में पुलिस विभाग में कार्यरत है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी दसवी बोर्ड परीक्षा परिणाम में सेजेस साल्हेवारा हिंदी माध्यम स्कूल कक्षा दसवीं मे सेवेंद्र साहू पिता त्रिलोकी नाथ साहू 93.16% प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इंग्लिश मीडियम कक्षा दसवीं में हिमांशु शुक्ला पिता दिलीप शुक्ला साल्हेवारा 87.5% के साथ इंग्लिश मीडियम छात्रों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

हिंदी माध्यम से जतिन शर्मा 92.33% द्वितीय, हिमेश पटेल 89%तृतीय स्थान पर रहे हैं।

इंग्लिश मीडियम से दीक्षा वर्मा 82.33% प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रही है।

होनहार बच्चो ने वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा को गौरांवित किया है। बच्चो की आपार सफलता से क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है। साथ ही उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रदान किए हैं।

बच्चो ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता अपने स्कूल के गुरुजनों को दिये हैं।

साथ ही खादी स्कूल के शिक्षक उत्तम कुमार भट्ट को विशेष मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किए हैं।उत्तम भट्ट का बेहतर मार्गदर्शन में कई वर्षों से छात्र छात्राएं बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे है व अपने साथ साथ अपने माता पिता स्कूल व अंचल को गौरवान्वित कर अपना भविष्य बेहतर करने की ओर अग्रसर रहते रहे है उपरोक्त परिणामो से समूचा वनांचल साल्हेवारा में जबरदस्त खुशी का माहौल है व प्रत्येक वर्ष बच्चे भट्ट का बेहतर मार्गदर्शन मिलने के चलते वनांचल को सुर्खियों में बनाये रखते चले आ रहे है।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज