अनियंत्रित होकर खड़ी कार को टक्कर मारते हुए पलटी स्विफ्ट डिजायर

 

खैरागढ़। जिला मुख्यालय खैरागढ़ के पास टिकरापारा मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया। छुईखदान की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर वहां खड़ी एक दूसरी स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मारती हुई पलटी खा गई।

जानकारी अनुसार खैरागढ़ के गोल बाजार निवासी कपील बैद अपने दो रिश्तेदारों के साथ अपनी कार स्विफ्ट डिजायर(CG 08 AG 0403) से शादी समारोह में शामिल होने छुईखदान गए थे, 10 मई की रात्रि साढ़े 11 बजे वे छुईखदान से वापस खैरागढ़ लौट रहे थे,जैसे ही उनकी कार जिला मुख्यालय खैरागढ़ के पास पहुंची कार की रफ्तार तेज होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर वहां खड़ी उबैद खान की स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मारती हुई पलट गई, हादसे में कार में सवार कपील बैद व उनके रिश्तेदारों को नॉर्मली चोटें आई है।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

error: Content is protected !!