प्रेम संबंध में युवती का गला घोंटकर हत्या: पुलिस जांच में हत्या का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी से जनता तक|कोरबा| उरगा थाना क्षेत्र की बहुचर्चित हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। प्रेम संबंध के चलते युवती की गला दबाकर हत्या करने वाले फरार आरोपी लोकेश पटेल उर्फ लोकेश्वर पटेल को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। यह मामला नवंबर 2024 में सामने आया था, जब पूजा पटेल नाम की युवती अपने घर में मृत अवस्था में पाई गई थी।

25 नवंबर 2024 को उरगा क्षेत्र के सिलियारी भांठा निवासी पूजा पटेल का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम व पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि पूजा की मौत गला दबाकर की गई है। इस आधार पर थाना उरगा में अपराध क्रमांक 188/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान घटनास्थल से सराफा दुकान का एक पन्नी पाउच बरामद हुआ, जिसने केस को नई दिशा दी। सक्ती के एक ज्वेलर्स ने पुष्टि की कि 23 नवंबर 2024 को एक युवक ने चांदी की चेन खरीदी थी, जिसका भुगतान PhonePe के जरिए लोकेश पटेल नामक व्यक्ति ने किया था।

पुलिस ने जब मृतिका के परिजनों से पूछताछ की, तो पता चला कि पूजा और लोकेश के बीच मई 2024 से प्रेम संबंध थे और दोनों एक-दूसरे से मोबाइल पर लगातार संपर्क में रहते थे।

पूछताछ में आरोपी लोकेश ने खुलासा किया कि घटना के दिन वह मोटरसाइकिल से पूजा के घर गया था। दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उसने गमछे से गला घोंटकर पूजा की हत्या कर दी। वह मौके पर एक फर्जी सुसाइड नोट छोड़ गया, जिसमें यह दर्शाने की कोशिश की गई कि पूजा ने खुदकुशी की है। हत्या के बाद आरोपी रायगढ़ भाग गया था।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से गमछा, मोटरसाइकिल और अन्य सबूत बरामद किए। इस सफलता का श्रेय थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेश तिवारी और उनकी टीम को जाता है, जिसमें सउनि परमेश्वर गुप्ता, संतराम सिन्हा, आरक्षक नितेश तिवारी, प्रेमचंद साहू, झंगल मंझवार, महासिंह और सैनिक शांतनु राजवाड़े की भूमिका सराहनीय रही।

 

 

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!