राजधानी से जनता तक|कोरबा|थाना सिविल लाइन रामपुर, सायबर सेल कोरबा एवं थाना उरगा की संयुक्त टीम ने ग्राम गोढ़ी के रकततराई क्षेत्र में स्थित मन्नू उर्फ अमित के बाड़ी में संचालित जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए 12 जुआड़ियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 1,57,000 रुपये नकद, 10 दोपहिया वाहन, एक चारपहिया वाहन, मोबाइल फोन, ताश की पत्तियां, एलईडी लाइट, बिजली वायर और दरी जब्त की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का तथा यातायात एवं सायबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीना के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई थी। निरीक्षक प्रमोद डनसेना (थाना प्रभारी सिविल लाइन), उपनिरीक्षक राजेश तिवारी (थाना उरगा) एवं उपनिरीक्षक अजय सोनवानी (सायबर सेल) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम गोढ़ी में मन्नू उर्फ अमित के बाड़ी को घेराबंदी कर दबिश दी और जुआ खेल रहे लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी है।
1. गौतम सिंह कंवर (कुकरीचोली, उरगा)
2. बसंत भंडारी (ग्राम गोढ़ी)
. देवेंद्र कुमार (अंजोरीपाली, भैसमा)
4. राजकुमार बरेठ (अंजोरीपाली, भैसमा)
5. दिनेश कुमार टंडन (कर्रानारा, भैसमा)
6. हरविंद सिंह (भैसमा
7. मनेस कुमार (अंबेडकर नगर, बेदरकोना)
8. अमित कुमार (बाजार चौक, गोढ़ी)
9. रामकुमार केवट (भैसमा)
10. मधुसूदन प्रसाद जायसवाल
11. संजय कंवर (भैसमा, थाना उरगा)
12. इनवर सिंह (उप स्वास्थ्य केंद्र, गोढ़ी)
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 297/2025 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com