मुंगेली जिले में ब्लूपाइन एनर्जी के द्वारा सोलर पैनल इंस्टॉलेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न….68 प्रतिभागियों को वितरण किया गया प्रमाण पत्र

देवेन्द्र जायसवाल / संभाग प्रमुख राजधानी से जनता तक

मुंगेली. ज़िले के भद्राली और टेढ़ाधौरा गाँवों में आज प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ छह महीने के सोलर पैनल इंस्टॉलेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 68 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में 50% महिला प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया, जो ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह प्रशिक्षण PRSD प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ब्लूपाइन एनर्जी के एफपी समृद्धि सोलर प्रोजेक्ट (50 मेगावाट, भदराली साइट) की सीएसआर पहल के तहत आयोजित किया गया।समारोह में ब्लूपाइन एनर्जी की ओर से राजेश वैष्णव (प्रोजेक्ट मैनेजर), सोहन पाल (साइट इंचार्ज), अनिल कुमार साहू (प्रबंधक – संचालन एवं अनुरक्षण), तारा भवानी रेड्डी (प्रबंधक – सुरक्षा), और आलोक शर्मा (प्रबंधक – प्रशासन) उपस्थित थे। PRSD प्रा. लि. की ओर से शिवधर दुबे (निदेशक) और शुभम तिवारी (राज्य समन्वयक) भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्री राजेश वैष्णव ने कहा, “आप सभी एक टिकाऊ भविष्य के निर्माण हैं। यह प्रशिक्षण केवल तकनीकी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपके जीवन और गाँव को बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सौर ऊर्जा का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और आपकी स्किल्स की इसमें बहुत ज़रूरत है। अपने ऊपर विश्वास रखिए और इस अवसर का पूरा लाभ उठाइए।” वहीं सोहन पाल ने कहा, “यह सिर्फ शुरुआत है। इस प्रमाण पत्र को अपने करियर की पहली सीढ़ी मानिए। चाहे आप नौकरी करें, खुद का कार्य शुरू करें या बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ें—आपकी तरक्की आपके परिवार, समाज और देश के लिए अमूल्य है। ब्लूपाइन एनर्जी स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में विश्वास रखती है और हमें आप पर गर्व है।”
महिला प्रतिभागियों की 50% भागीदारी इस बात का प्रतीक है कि अब ग्रामीण महिलाएं भी तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। PRSD प्रा. लि. ने प्रशिक्षण के साथ-साथ छात्रों को नौकरी दिलाने की दिशा में भी सराहनीय प्रयास किया है। कई प्रतिभागी पहले ही सोलर कंपनियों में इंटरव्यू के लिए चुने जा चुके हैं और आने वाले दिनों में और भी छात्रों को रोजगार मिलने की संभावना है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन, समूह चित्र और अल्पाहार के साथ हुआ। यह अवसर छात्रों और उनके परिवारों के लिए गर्व और प्रेरणा से भरा रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!