थनेश्वर बंजारे / राजधानी से जनता तक

गरियाबंद, 18 मई 2025 — वन परिक्षेत्र तौरेंगा (बफर) अंतर्गत चल रहे वन अपराध प्रकरण पी.ओ.आर. क्रमांक 170/16 दिनांक 22/01/2025 के तहत राष्ट्रीयकृत सागौन वृक्ष की अवैध कटाई एवं तस्करी के मामले में वन विभाग को एक और सफलता हाथ लगी है।
प्रकरण के सह-आरोपी बिजय पिता बलराम गोंड़, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम सोनपुर, थाना रायघर, तहसील रायघर, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) को आज दिनांक 18 मई 2025 को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गरियाबंद (छत्तीसगढ़) की अदालत में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया।
न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल दाखिला कर दिया गया है। यह कार्रवाई वन विभाग की गंभीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो संरक्षित वन संपदा एवं दुर्लभ वन प्रजातियों की अवैध कटाई और तस्करी को रोकने के लिए लगातार सक्रिय है।
वन विभाग द्वारा की जा रही इस तरह की कार्रवाइयों से वन अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और यह संदेश साफ है कि वन संपदा के संरक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है