राजधानी से जनता तक|कोरबा| वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और एकता परिषद् छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश संयोजक मुरली दास संत को एक नई ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री ज्योत्स्ना चरण दास महंत ने उन्हें वनमंडल कटघोरा के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। श्री संत लंबे समय से समाजसेवा, ग्रामीण विकास और जनसरोकार के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने एकता परिषद् के माध्यम से भूमि, जल, जंगल और जन अधिकारों की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई है। उनके इसी अनुभव और जनसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है।
वनमंडल कटघोरा क्षेत्र में आदिवासी और वनाश्रित समुदायों से जुड़े अनेक मुद्दे वर्षों से लंबित हैं। मुरली दास संत की नियुक्ति से इन मुद्दों को मजबूती मिलेगी और सांसद तक क्षेत्रीय समस्याओं की सीधी पहुँच सुनिश्चित होगी। स्थानीय समाजसेवियों और आम जनता ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि मुरली दास संत के नेतृत्व में कटघोरा क्षेत्र को नई दिशा और गति मिलेगी।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com