थनेश्वर बंजारे /राजधानी से जनता तक
मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक एक बार फिर से गहराने लगा है। देहारगुड़ा के समीप पांच हाथियों का झुंड देखा गया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। हाथियों के इस झुंड के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग ने मैनपुर, दबनई, फरसरा, गौरघाट, जीडार, धवलपुर समेत 20 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, हाथी लगातार खेतों और गांवों की ओर बढ़ रहे हैं और किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। खासकर देहारगुड़ा और आसपास के इलाकों में हाथियों की उपस्थिति ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। लोग रात में जागकर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं।
हाथियों का यह दल अब डडईपानी और ताराझर की ओर बढ़ रहा है। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही है और हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। वन अमला ग्रामीणों से अपील कर रहा है कि वे हाथियों के करीब न जाएं और सतर्क रहें।
गरियाबंद वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाथियों के मूवमेंट पर ड्रोन और गश्ती दल के माध्यम से नजर रखी जा रही है। विभाग की ओर से मुनादी और माइकिंग के माध्यम से लोगों को सतर्क किया जा रहा है। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे सामूहिक रूप से अलाव जलाकर और सायरन का प्रयोग कर हाथियों को गांवों से दूर रखने की कोशिश करें।
बढ़ते हाथी हमलों को देखते हुए क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि उन्हें हाथियों से सुरक्षा और उचित मुआवजा दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
वन विभाग की सक्रियता के बावजूद हाथियों का झुंड अगर रिहायशी इलाकों में घुसता है तो बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में जरूरत है कि प्रशासन और ग्रामीण मिलकर सतर्कता और संयम से स्थिति का सामना करें।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है