ग्रामीणों को बताया जा रहा हैं यातायात के नियमों का पालन कर दुर्घटना से कैसे बचें
राजधानी से जनता तक संवाददाता -चरण सिंह क्षेत्रपाल
देवभोग-देवभोग पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक अभियान शुरू किया है,जिसमें गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना प्रभारी पुलिस और जवान गांवों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों और दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों के बारे में बता रहे हैं।इसी कड़ी में आज देवभोग थाना क्षेत्र के मूचबहाल में यातायात जागरूकता की शुरुआत की गई इस दौरान जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष मोहना नेताम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित रहे,साथ ही ग्रामीण छोटे बच्चे भी कार्यक्रम में सहभागी बने। थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने कहा, “हमारा मकसद लोगों को जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।
अभियान के मुख्य बिंदु:- दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया वाहनों में सीटबेल्ट का उपयोग करना,ओवरस्पीडिंग और ड्रंक ड्राइविंग से बचना, मोबाइल फोन का उपयोग ड्राइविंग के दौरान नहीं करना, पैदल यात्रियों का ध्यान रखना,यातायात नियमों का पालन करना।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है