श्री श्री भगवान जगन्नाथ मंदिर झाखरपारा में नवनिर्माण कुंभ भराई का हुआ आयोजन वन यात्रा के साथ कार्यक्रम को किया गया शुभारंभ

राजधानी से जनता तक संवाददाता -चरण सिंह क्षेत्रपाल

  देवभोग – विकास खण्ड देवभोग के अंतर्गत ग्राम – झाखरपारा में आज भगवान श्री जगन्नाथ प्रभु जी का नवनिर्माण मंदिर का कुंभ भराई का आयोजन रखा गया था। जिसमें हिन्दी पंचांग के अनुसार मंदिर का कुंभ भराई शुभ मुहूर्त जेष्ठ कृष्ण पक्ष नवमी तिथि, तारीख 21/05/2025 ,बार- बुधवार को संध्या काल में वन यात्रा निकाली गई। तथा कुंभ भराई शुभ लग्न जेष्ठ शुक्ल पक्ष, तारीख 22/05/2025,एकादशी,बार – गुरुवार को शुभ मुहूर्त समय 12.44 बजे सम्पन्न होगी। कुंभ भराई कार्यक्रम करने से पूर्व वन यात्रा का एक विशेष महत्व है जिसमें टिकेन पेड़ से प्रभु जगन्नाथ जी की मूर्ति निर्मित किया गया था । इसी वजह से गांव के सभी ग्रामीण जनों ने एक साथ मिलकर वन यात्रा निकाली ‌कुंभ भराई करने से पहले विधिवत पूजन वंदन टिकेन पेड़ के नीचे बैठकर किया गया,यह वन यात्रा निकाली गई।जो कि…जगन्नाथ मंदिर स्थल से घुमर मुड़ा तक बाजे गाजे के साथ वन यात्रा निकाली गई, तत्पश्चात अपने ग्राम की ओर पुनः वापस हुए वन यात्रियों को समस्त ग्रामवासियों ने फूल सिंदूर चांवल व गुलाल लगाकर सम्मानित किए गए और आज का वन यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न हुई। आज नवनिर्माण भगवान जगन्नाथ मंदिर का कुंभ भराई शुभ अवसर पर जानकारी देते हुए सानंदो ध्रुवा (विनोद ध्रुवा )ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य धार्मिक, अनुष्ठान क्षेत्र जैसे अनेक देवी देवताओं की पूजा आराधना करने में अन्य राज्यों की तुलना में अग्रणीय है, इस प्रयोजन से आज तैल नदी पार छत्तीस गांवों के मुख्यालय ग्राम झाखरपारा में भगवान श्री जगन्नाथ प्रभु जी का मंदिर नवनिर्माण किया गया है। जिसमें कुंभ भराई कार्य को पूर्ण करने हेतु 22 मई,बार -गुरूवार को मंदिर का कुंभ भराई होगी। इस कुंभ भराई के बारे में उक्त ग्रामीणों से जानकारी पूछा गया तो उन्होंने यह बताया कि देवी-देवता की पूजा आराधना करना हमारी सबसे पुरानी रीति पंरपरा है। झाखरपारा में विगत कई वर्षों से जुलाई में जगन्नाथ पुरी रथयात्रा के अनुसार हर साल रथयात्रा निकाली जाती है। रथयात्रा में उड़िसा व छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के श्रृद्धालु माता भाई बहनें व छोटे-छोटे बाल बच्चे अपने परिवार सहित भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन करने भारी संख्या में भीड़ लगती है। इस सौजन्य कार्य में तीनों गांवों के किसानों, बुजुर्गो व युवाओं के तन मन और धन की समर्पण से यह बड़ा संभव सम्पन्न हुआ है। और दूसरी बात यह है कि एक बड़ा व्यापार कर्ता अनिल माहेश्वरी ने भी ग्राम झाखरपारा में कई साल से निवास करते हुए गांव की धार्मिक आस्था पूजा पाठ व अन्य कार्य में सहयोग करने में अग्रणीय है, गांव में नवनिर्माण भगवान जगन्नाथ मंदिर में तन मन और धन समर्पित कर उन्होंने अपने अहोभाग्य प्राप्त किया । इसी तरह आज भगवान जगन्नाथ मंदिर में कुंभ भराई का कार्य पूर्ण विधि-विधान पूर्वक संपन्न हुआ।

आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पूजारी देवी सिंह ध्रुवा व कुंजल सिंह ध्रुवा

 

मंदिर समिति में से

 

संरक्षक सानंदो ध्रुवा ( विनोद ध्रुवा),

अध्यक्ष व कर्ता धवल सिंह ध्रुवा

धर्म पत्नी पदमलया ध्रुवा

उपाध्यक्ष कुंजल राम यादव

कोषाध्यक्ष व नवनिर्माण मंदिर सहयोग कर्ता – अनिल माहेश्वरी धर्म पत्नी लता माहेश्वरी

उपकोषाध्यक्ष जदु राम यादव

सचिव भवर लाल यादव

सलाहकार अरूण कुमार मिश्रा,सनत कुमार मांझी पूर्व सरपंच झाखरपारा, पदुलोचन जगत पूर्व सरपंच उसरी पानी,

प्रवक्ता महेंद्र निधी

भगवानों बेहेरा मण्डल अध्यक्ष

छायकांत सोनवानी सरपंच झाखरपारा

बिरेंद्र ध्रुवा उपसरपंच

कार्यकारिणी सदस्य नियक राम पटेल, जुबराज यादव, सीताराम यादव पूर्व मण्डल अध्यक्ष, प्रेम सिंह ध्रुवा, यशवंत कुमार ध्रुवा ,खिरलाल नागेश पूर्व मण्डल अध्यक्ष , श्याम लाल ध्रुवा, जगमोहन यादव, नरसिंह नागेश,पुरीत यादव,

घासी राम यादव, जगमोहन निधी, गगनेश्वर यादव,गुलाप यादव, धनेश्वर बिसी, झतकेतन यादव, चंद्रध्वज काड, धनुर्जय यादव, अरविन्द ध्रुवा,मंजित राम यादव,पुरनधर यादव,लबार सिंह बेहेरा, क्षेत्रमोहन बेहेरा, अरूण कुमार मरकाम, चित्र सेन बेहेरा, अश्विन कुमार ध्रुवा, ग्राम सिरा बुधवारू दास,मंजित राम यादव,बसंती ध्रुवा, भारती ध्रुवा, चित्र रेखा ध्रुवा, सुप्रेमिका मांझी पुष्पांजली निधी प्रभाती यादव पूर्व जनपद सदस्य, बेलों बाई, रेणुका मांझी, दिन बंधु यादव,टिकम यादव, सुंदर नागेश, कुमर नागेश व अन्य सभी ग्रामीण उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!