थनेश्वर बंजारे /राजधानी से जनता तक
मैनपुर ब्लॉक के ग्राम तौरंगा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार राधेश्याम नायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल मैनपुर अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार रायपुर से पांच लोग एक कार में सवार होकर गोरा पदर में आयोजित गायत्री कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान देवभोग की ओर से आ रहे जाड़ापदर निवासी राधेश्याम नायक अपनी महिला सहयोगी के साथ बाइक पर सवार था। तौरंगा रेस्ट हाउस के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही जुगाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मैनपुर अस्पताल रवाना किया गया। इस दुखद दुर्घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है