थनेश्वर बंजारे राजधानी से जनता तक
महासमुंद (छत्तीसगढ़) – जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार में बाइक चला रहे चार युवकों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण दुर्घटना सरायपाली क्षेत्र के लकड़ी डिपो के सामने हुई, जहां बाइक असंतुलित होकर सीधे बिजली के खंभे से टकरा गई।
हादसा इतना भयावह था कि एक युवक का सिर तक दो टुकड़ों में बंट गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाइक पर चार युवक सवार थे और सभी बेलमुंडी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान और घायल की स्थिति को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार और बाइक पर ओवरलोड सवारी रही। सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण तीन युवकों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि चौथे युवक की हालत के बारे में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है