प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान तहत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में किया गया गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

राजधानी से जनता तक टोपू चंद गोयल

बेमेतरा स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय बेमेतरा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) का आयोजन किया गया। यह अभियान भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में उच्च जोखिम वाले लक्षणों की पहचान कर विशेषज्ञ तथा प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण संपूर्ण प्रबंधन सुनिश्चित करना है। जिससे उच्च जोखिम श्रेणी में आने वाली गर्भवती महिलाओं का समुचित प्रबंधन एवं सुनियोजित संदर्भन सुनिश्चित कर राज्य में मातृ मृत्यु अनुपात को कम किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक माह की 09 एवं 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्य अभियान (PMSMA) दिवस समस्त जिलों के जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा चिन्हांकित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित किया जाता है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) दिवस के सफल कियान्वयन हेतु राज्य स्वास्थ्य विभाग माध्यम से समस्त जिलों को दिशा-निर्देश जारी किये गये है।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (PMSMA) दिवस सुनियोजित रूप से आयोजित हो. इस हेतु निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान केन्द्रीत करते हुये सतत निरीक्षण व्यवस्था किया गया है । 1. शतप्रतिशत उच्च जोखिम गर्भवती (HRP) महिलाओं की त्वरित पहचान ।  2. PMSMA पलो चार्ट अनुसार हितग्राही को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी। 3. विशेषज्ञ (OBG)/ निजी चिकित्सकों की सक्रिय भागीदारी। 4. गर्भवती महिलाओं को पोषण, संस्थागत प्रसव तथा खतरे के लक्षणों पर परामर्श। आज आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में मॉनिटरिंग हेतु चिन्हांकित स्वास्थ्य संस्थाओं का मॉनिटरिंग एवं सर्पोटीव सुपरविजन हेतु राज्य से उपसंचालक डॉ खेमराज सोनवानी एवं प्रोग्राम मैनेजर आनंद कुमार साहू द्वारा जिला चिकित्सालय बेमेतरा का निर्देशानुसार निरीक्षण किया। निरीक्षण तहत गर्भवती महिलाओं को प्रदाय करने वाली सुविधा का जायजा सीधे उपस्थित गर्भवती महिलाओं से बातचीत कर डॉ सोनवानी ने लिया फिर विशेषज्ञ डॉ कोसरिया, डॉ खुशबू देवांगन, डॉ बुद्धेश्वर वर्मा से संबंधित जानकारी लेतेहुए जांच ,परामर्श,दवाई वितरण व्यवस्था को देखते हुए जिला अधिकारियों का बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए, और उक्त अभियान तहत व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा व्यवस्था जिला के सभी गर्भवती महिलाओं को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भी मिले इसके लिए निर्देश दिए। उक्त कार्यक्रम तहत निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यशवंत ध्रुव, सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू,डीपीएम सुश्री लता बंजारे, अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ स्वाति यदु, कार्यक्रम समन्वयक हिना सिन्हा मेट्रन, जिला मीडिया प्रभारी स्वास्थ्य विभाग संजय तिवारी, मितानिन,के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!