मिशन संडे के नाम पर खैरागढ़ विधायक कर रही है दादागिरी- विक्रांत चंद्राकर

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ 

 

छुईखदान । क्षेत्र के पिपरिया जलाशय में पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने वन विभाग के द्वारा जो कार्य कराए जा रहे हैं उसे पहली बार सुविधाओं के निर्माण की व्यवस्था की जा रही है जिससे वहां पहुंचने वाले पर्यटकों को पहली बार विभिन्न सुविधाएं प्राप्त हो पाएगी इसके लिए राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार बधाई की पात्र है

 

 

मिशन संडे के नाम से कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा एवं उनके पति के नेतृत्व में बहुत सारे कांग्रेसी कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर विकास कार्यों को बदनाम एवं दादागिरी किया जा रहा है अगर लाखों का बिल लगाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है तो उसे प्रमाणित करें एवं भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करवाए इस प्रकार मिशन संडे के नाम से अधिकारियों एवं कार्य एजेंसी को

धमकाना बंद करें । पूर्व में उनके द्वारा विधायक निधि का जिस तरह से दुरुपयोग किया गया है किस प्रकार से भ्रष्टाचार कर विधायक निधि को गबन किया गया है वो सभी जनता को भली-भांति पता है

 

भ्रष्ट कांग्रेसी केवल भ्रष्टाचार की नीयत से मिशन संडे को वसूली डे बनाने भूपेश बघेल के नेतृत्व में घूम रहे हैं जनता और प्रशासन इनके भ्रष्ट चरित्र से अवगत है मिशन संडे की नौटंकी में प्रशासन को इसे सहयोग नहीं करना चाहिए बल्कि जिस प्रकार भूपेश बघेल की पांच साल की सरकार छत्तीसगढ़ में चली है उसी के तर्ज में भ्रष्ट सरकार चलने के मूड में हमारे क्षेत्र की विधायक मिशन संडे के नाम पर विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं ये सब जाहिर होता है आज तक आजादी के बाद से साढ़े छः साल को छोड़कर लगातार कांग्रेस के विधायक खैरागढ़ विधानसभा में रहे है और किसी ने भी पिपरिया जलाशय को पर्यटन के रूप में विकसित करने का काम नहीं किया आज विष्णुदेव साय की सरकार में वन विभाग द्वारा पर्यटकों को एक अच्छा वातावरण देने का प्रयास कर रहे हैं जिसे कांग्रेसी मिशन संडे के नाम पर धमकी चमकी और दादागिरी करने का प्रयास कर रहे हैं जिस प्रकार क्षेत्र में विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं कांग्रेसी अगर इस प्रकार से दादागिरी करेंगे तो भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विधायक के खिलाफ खुला विरोध एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा विक्रांत चंद्राकर ने कहा कि विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दा निराधार है और अगर कहीं पर भी भ्रष्टाचार हुई है तो साक्ष्य प्रमाण प्रस्तुत कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए यह नरेंद्र मोदी और विष्णुदेव साय की सरकार है भ्रष्टाचार को किसी भी प्रकार से बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और ना ही बर्दाश्त किया जाएगा जो भी इसमें भ्रष्ट पाया जाएगा उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी लेकिन इस क्षेत्र के विकास में जिस प्रकार विधायक द्वारा सवाल उठाया गया है उसमें साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहिए और जनता के बीच में आना भी चाहिए।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!