गरियाबंद जिले में 1 से 7 जून तक मनाई गई चावल उत्सव दिवस

चरण सिंह क्षेत्रपाल /राजधानी से जनता तक

गरियाबंद(देवभोग) – देवभोग क्षेत्र में 01 से 07 जून 2025 तक, चावल उत्सव ( फ़ुड डे) मनाया गया। इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से भी अधिक राशनकार्ड परिवारों को जून, जुलाई एवं अगस्त तीनों माह का चावल एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।
राज्य शासन के इस उद्देश्य से प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आबंटन जारी कर दिया गया है। सभी दुकानों में चावल का भण्डारण कार्य तेजी से जारी है, ताकि वितरण में किसी तरह की बाधा न आए। इस पहल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्य उपलब्ध सुनिश्चित की जा सके।
जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 1 से 7 जून तक चावल उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर दुकानों में वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है।
जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत विकास खण्ड के सभी फूड़ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

खाद्य सचिव कंगाले ने कहा कि इस समग्र प्रक्रिया का उद्देश्य पार्दर्शिता,जबावदेही और लाभार्थियों की सुविधा को सुनिश्चित करना है। विभाग द्वारा तकनीक का प्रभावी उपयोग भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

मानसून के दौरान प्रदेश की 249 ऐसे उचित मूल्य दुकानों जो कि वर्षों ऋतु में पहुंच विहीन हो जाती है। उनके लिए भी विशेष तैयारी की गई है। जून माह में ही इन दुकानों में अग्रिम चावल भण्डारण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिया गया है।
इसी तारतम्य में आज ग्राम पंचायत डूमरबाहाल शासकीय उचित मूल्य दुकान में ग्राम निगरानी समितियों एवं राशन लाभार्थियों के साथ छतीसगढ़ शासन -प्रशासन द्वारा आदेश के परिपालन में देवभोग क्षेत्र के प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकानों में चांवल उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुकलेश्वर ध्रुवा सरपंच डूमरबाहाल,समुधर मांझी उपसरपंच, भुवनेश्वर नागेश ग्रा .प. सचिव,भोजलाल पात्र पंच,कवल सिंह नागेश, गणेश लाल हंसराज, दया राम पटेल, जयंती क्षेत्रपाल कार्ड हितग्राही पुनै बाई पात्र,तिलके बाई बिसी,रूबिला बाई सोनवानी,व अन्य सभी ग्रामीण जनता सहित कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज