गरियाबंद पुलिस द्वारा 27 लीटर अवैध देशी प्लेन एवं छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा प्रांत निर्मित कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार  

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

राजधानी से जनता तक 

देशी प्लेन एवं उड़ीसा प्रांत से लाई हुई डबल लाल घोड़ा छाप कच्ची महुआ शराब का कर रहा था अवैध बिक्री ।

कार्यवाही थाना देवभोग।

देवभोग – नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय कर लगातार कड़ी कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज दिनांक 14.06.2025 को जरियें मुखबीर से थाना प्रभारी देवभोग को सूचना प्राप्त हुआ की देवभोग धान मण्डी के पीछे आरोपी रावेन्द्र तिवारी अपने ठेला के पास मे अवैध रूप से अधिक मात्रा मे शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा हैं कि सूचना तस्दीक पर थाना से हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडे जिन्हें नाम पता पुछने पर अपना नाम रावेन्द्र तिवारी पिता अमृत लाल तिवारी उम्र 25 वर्ष ग्राम पहरिया थाना सेमरिया जिला रीवा (म०प्र०) हाल ग्राम मुंगझर थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ०ग०) का रहने वाला बतायें जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी अंदर 20 नग देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ, 59 नग ओडीसा प्रान्त का डबल लाल घोडा छाप कच्ची महुआ शराब प्रत्येक में 200 एमएल शराब भरा हुआ तथा एक नीले रंग की प्लास्टिक थैला के अंदर रखे 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 09 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ एवं 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 03 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ कुल जुमला 27.400 बल्क लीटर शराब कीमती 5160 रूपए को आरोपी के कब्जे मे रखा होना पाया गया। आरोपी से बरामद शराब को रखने व बेचने के संबंध मे वैध कागजात/लायसेंस की मांग करने पर आरोपी द्वारा कोई कागजात नही होना बताया। प्रकरण में आरोपी का कृृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पायें जाने पर थाना देवभोग मे अपराध क्रमांक 168/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यावाही में थाना देवभोग पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

रावेन्द्र तिवारी पिता अमृत लाल तिवारी उम्र 25 वर्ष ग्राम पहरिया थाना सेमरिया जिला रीवा (म०प्र०) हाल ग्राम मुंगझर थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ०ग०)

जप्त समाग्री 

सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी अंदर 20 नग देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ, 59 नग ओडीसा प्रान्त का डबल लाल घोडा छाप कच्ची महुआ शराब प्रत्येक में 200 एमएल शराब भरा हुआ तथा एक नीले रंग की प्लास्टिक थैला के अंदर रखे 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 09 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ एवं 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 03 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ कुल जुमला 27.400 बल्क लीटर शराब कीमती 5160 रूपए

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज