राज्यस्तरीय सम्मान समरोह मे रक्तमित्र संतोष सेन, सूरज ठाकुर को किया गया सम्मानित 

संवाददाता ईश्वर नौरंगे /राजधानी से जनता तक 

सेवा को सम्मान……

भिलाई। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 500 से अधिक रक्तविरो का हुआ सम्मान सुरज साहू ने आगे बताया रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर एवं रक्तदाताओं का सम्मान समारोह कर्मा भवन जी. ई. रोड सुपेला भिलाई में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित साहू प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी,छत्तीसगढ़, डॉ संजय अग्रवाल डायरेक्टर हाइटेक हॉस्पिटल, डॉ संतोष राय कामर्स गुरु, नवीन सर कॉमर्स क्लास श्रीमती तुलसी साहू प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा, एम.के. साहू समाजसेवी, डा. मानसी गुलाटी खिलावन सिंह साहू कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, खेदराम साहू अध्यक्ष साहू मित्र सभा, गिरवर बंटी साहू सभापति नगर पालिक निगम भिलाई, रमेश साहू सलाहकार छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ लखन साहू महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, प्रेम किशन साहू फाउंडर रेड ड्रॉप क्लब्स, भाजपा युवा नेता भोला साहू, भिलाई टाइम्स के संपादक यशवंत साहू, रामकुमार साहू सहसचिव जिला साहू संघ, भिलाई नगर, डॉ मोहित साहू संरक्षक जिला साहू संघ दुर्ग, श्रीमती अंतरा गोवर्धन, क्या है अखिलेश तिवारी थे।

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून को मां कर्मा भवन सुपेला, भिलाई में रक्तदान शिविर एवम् रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन रेड ड्रॉप्स फ्रेंड्स क्लब भिलाई द्वारा किया गया था जिसमें मां चण्डी रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद को सेवा के 6 वर्ष पूरा करने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्री अमित साहू के हाथों सम्मानित किया गया जिसमें संस्था के सदस्य संतोष कुमार सेन, सूरज ठाकुर सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जीवनदान सेवा संस्था से योगेश मानिकपुरी, मनीष, फानेंद्र जैन द्वारा 130 वीं रक्तदान हेतु, रक्त वीर राज अढातिया 125 वीं बार हेतु, नवदृष्टि फाउंडेशन, डोनेट थोड़ा सा अभिजीत पारख, श्री साईनाथ जन सेवा समिति जी.माधवराव, प्रजा सेवा समिति जे. डी. खान, नरोत्तम वर्मा बालाजी ब्लड बैंक, रक्तदान महादान मरोदा से विक्रम रमन प्रवीण गुलशन, माँ चण्डी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा,युवा शक्ति संगठन बोरसी से प्रशांत साहू खिलेंद्र वेद प्रकाश, अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन अध्यक्ष किशन हिरवानी, पप्पू साहू, छात्र युवा मंच, क्षेत्रीय युवा प्रकोष्ठ, ओ एच टी एच फाउंडेशन श्री शिवजी अर्पण सेवा समिति,ब्लड डोनर फाउंडेशन भानु प्रतापपुर, मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति, डी.वी. रक्तदान महादान दल्ली राजहरा, प्रमा फाउंडेशन प्रेम देवांगन सहित अन्य संस्थाओं का सम्मान किया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज